चाकुलिया लैंपस में पहुंचा 73.40 क्विंटल धान का बीज

0
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया लैंपस में शनिवार को 73. 40 क्विंटल स्वर्ण धान का बीज नेशनल सीड कॉरपोरेशन लिमिटेड रांची द्वारा आपूर्ति की गई है। इस लैंपस द्वारा 100 क्विंटल बीज के लिए नेशनल सीड कॉरपोरेशन लिमिटेड को ड्राफ्ट जमा किया गया था। कॉर्पोरेशन ने 73. 40 क्विंटल धान का बीज भेजा है। लैंपस के सचिव अरुण कुमार राय ने बताया कि बीज की जांच के लिए सेंपल लेकर बीटीएम जमशेदपुर जाएंगे। जांच के बाद किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाएगा। जानकारी हो कि प्रखंड के केरूकोचा,जोड़ाम, मुटूरखाम और रूपुषकुंडी लैंपस द्वारा भी प्रति लैंपस 100 क्विंटल बीज के लिए ड्राफ्ट बनाकर नेशनल सीड कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास विगत मई माह में भेजा गया है। परंतु आज तक कॉरपोरेशन द्वारा बीज की आपूर्ति नहीं की गई है। इसके कारण किसान खुले बाजार में ऊंची कीमत पर बीज खरीद कर खेतों में डाल रहे हैं।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : अब बिना हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल- डीजल - जिला परिवहन पदाधिकारी

Thanks for your Feedback!

You may have missed