जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चेनारी के पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ रविवार को  रालोसपा की सदस्यता लेगे

0
Advertisements
डेहरी/ रोहतास (संवाददाता):-जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चेनारी के पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ रविवार को  रालोसपा की सदस्यता लेगे।रालोसपा सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के समछ यहां एक होटल में उन्हें पार्टी में शामिल होने की घोषणा करेगे ।रालोसपा के प्रदेश संगठन सचिव बनारसी कुशवाहा ने यह जानकारी आज यहां मीडिया को दी ।डेहरी के धनटोलिया मुहल्ला निवासी श्यामबिहारी राम 2010 में चेनारी से पहली बार विधायक चुने गए थे ।महागठबंधन में हुए सीटों के तालमेल में चेनारी सीट 2015 में कांग्रेस के खाते में चली गयी थी और जदयू के सिटिंग विधायक का टिकट कट गया था, तब रोहतास की 7 में अकेली चेनारी सीट महागठबंधन रालोसपा से हार गई थी।रालोसोया विधायक ललन पासवान बाद में जदयू में चले गए।

Thanks for your Feedback!

You may have missed