Advertisements

दावथ /रोहतास (संवाददाता ):- राज्य सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को प्रखण्ड के विभिन्न 20 जगहों पर बनाए गए सेंटरों पर लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इन बीस जगहों में से दावथ सीएचसी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोआथ,उप स्वास्थ्य केन्द्र बभनौल,सहित 20 जगहों पर लोगों को कोरोना टीका का प्रथम व दूसरा डोज लगाया गया। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि सोमवार को कुल 2750 लोगों को कोरोना टीके का पहला और दूसरा डोज लगाया गया।वही लोगों से निवेदन किया कि कोरोना अभी गया नही है।हमेशा भीड़ भाड़ जगहों पर मास्क का प्रयोग आप लोग जरूर करे।सरकार के हर निर्देश का पालन करे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed