2 लोग हुए ठगी का शिकार
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो आज भी साइबर ठगी का शिकार हो जा रहे है। साइबर ठग आज भी किसी ना किसी तरीके से आम लोगों को अपने जाल में फसा कर ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे ही घटना प्रकाश में आया है। कोचस प्रखंड क्षेत्र के गारा गांव के रहने वाले दो लोग के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है।पिणित त्रिलोकी राम पिता राजेंद्र राम ने बताया कि पटना से एक व्यक्ति का कॉल मेरे मोबाइल पर आया और बोला आपको ऑफर में बाइक दी जा रही है। तभी मेरे मन में लालच हो गई और मैंने बोल दिया बाइक मुझे चाहिए। तभी साइबर ठग ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 3 हजार मुझसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया। फिर इसके बाद डिलीवरी चार्ज 84 सौ मुझसे मांगा गया। इसी तरह मुझसे कुल 23 हजार रुपए ठगों ने अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया। जिसके बाद बाइक लेने के लिए बोला गया तो ठगो ने और पैसे मांगने लगे,जब पिणित ने अपना ठगो से पैसा मांगा तो लोगो ने पैसे ना देने की बात कह मेरे नंबर को ब्लॉक कर दिया। वही कुछ दिन पहले उसी गांव के रहने वाले सचिन शाह को साइबर ठगों ने मोबाइल खरीद को लेकर ठगों ने 45 सौ रुपये ठग लिए। वही प्रशासन बार-बार लोगों को इस साइबर ठगों के झांसे में नहीं आने की हिदायत दे रही है।