Advertisements

संझौली /रोहतास (संवाददाता ):- प्रथम चरण के 24 सितंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत , चौथे दिन सोमवार की पूरी गहमागहमी के साथ मुखिया , बीडीसी , वार्ड सदस्य , सरपंच तथा पंच पद के लिए कुल 180 प्रत्याशियोंं ने अपना प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन पर्चा दाखिल किया। निर्वाचन शाखा केे अनुसार , मुखिया पद के लिए संझौली पंचायत से कमला देवी , करमैनी पंचायत से जगदीश पाल , महेंद्र कुमार , संजय कुमार , चांदी पंचायत से मनोज कुमार , मझौली पंचायत से गुलाबो देवी , अमेठी से चंद्रहंस कुमार , बिंदे राम , सुनील कुमार , रवि रोशन कुमार , सहित 13 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया हैै। वही , पंचायत समिति सदस्य के लिए करमैनी से संजय चौधरी , प्रमोद कुमार सिंह , श्याम बिहारी सिंह , मझौली से ललिता देवी , सरिता कुमारी , लीलावती देवी , अमेठी से महावीर पासवान , विनय राम , उदयपुर से विनोद कुमार , संझौली से मनोज कुमार , नेहा कुमारी सहित 11 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सरपंच पद के लिए करमैनी से ददन चौधरी , संजय कुमार , मझौली से श्री भगवान सिंंह , विपिन बिहारी सिंह , उदयपुर से नीतू कुमारी , संझौली से संध्या देवी , मीना देवी सहित कुल 5 लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वही वार्ड सदस्य के लिए पुरुष 45 व महिला 62 कुल 107 , जबकि पंच के लिए पुरुष 16 व महिला 28 कुल 44 प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन स्थल पर एक तरफ काफी गहमागहमी रही , वही दूसरी ओर पुलिस व प्रशासन भी मुस्तैद दिखे। मौके पर निर्वाचन कार्य मे सहायक निर्वाचन अधिकारी सीओ विनय शंकर पांडा , सीडीपीओ सरोज हांसदा , नवनीत किशोर सिह , संतोष कुमार , मनोज कुमार , विशेश्वर प्रसाद , संतोष कुमार , हेमंत कुमार , सहित कई कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements

You may have missed