दस वैक्सीनेशन सेंटर पर लगा 12 सौ टीका, लोगों में दिखी उत्साह

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- जिला अधिकारी के निर्देश का पालन करते हुए उत्साह से लोगों ने टीका ले रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों का परिश्रम सफल होता दिखाई दे रहा है। कोचस प्रखंड के 10 गांव मे लोगों ने कुल 12 सौ टीका लिए। वैक्सीन खत्म होने के बाद लोगों ने मायूस होकर अपने घर को वापस आए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने कहा कि मुझे जिले से 12सौ वैक्सीन मिले थे जिसमें सभी वैक्सिंन लोगों में लगा दियागया। लोगों ने उत्सुकता दिखाते हुए सभी ने टीका लगवाएं। बाकी निराश लोगों को समझा-बुझाकर घर को भेजा गया और उन्हें कहा गया सिविल सर्जन से हम वैक्सिंग के लिए मांग कीये है ताकि सभी लोगों को टीका पड़ जाए।

Advertisements

You may have missed