गालुडीह के युवक ने किया एमजीएम की नाबालिग लड़की का अपहरण
जमशेदपुर:- गालुडीह के जोड़सा का रहने वाले एक युवक ने एमजीएम थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की का अपहरण शादी की नियत से 28 अप्रैल को कर लिया. घटना के बाद मामला सामने आते ही जांच के क्रम में पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. साथ ही नाबालिग को भी बरामद कर लिया गया. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में आरोपी का 164 को बयान कराने के बाद आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद आज जेल भेज दिया है.
गालुडीह के रहने वाली हैं आरोपी
मुख्य आरोपी रॉकी शर्मा के अलावा विक्की शर्मा, राणा प्रताप, रॉकी की मां. और रॉकी के पिता को भी आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपी एक-दूसरे के रिश्तेदार ही हैं. मामले में कहा गया कि घटना 28 अप्रैल की दोपहर की है. घटना के समय नाबालिग लड़की अपने घर पर ही थी. तभी उसका अपहरण कर लिया गया था. मोबाइल का लोकेशन के माध्यम से पुलिस को मामले में सफलता हाथ लगी.