सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
Advertisements
दावथ रोहतास (चारोधाम मिश्रा ):-दावथ थाना क्षेत्र के एन एच 120 पर पचदरवा पूल के नजदीक सड़क दुर्घटना में सेमरी निवासी नीतीश कुमार का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।वही मृतक का चचेरा भाई,प्रभाकर भारती जख्मी हो गया।वही बंशीधर राम ने बताया की नीतीश व प्रभाकर अपनी मोटर साइकिल से नवानगर बाजार से अपने घर सेमरी लौट रहे थे।की मालियाबाग से आ रही बोलोरो पिकप गाड़ी पचदरवा पूल के पास मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर से नीतीश कुमार की मौत मौके पर ही हो गई। अगल बगल के लोग चाहते तो उसे बचा सकते थे।लेकिन किसी ने कोई सहायता नही की सभी लोग मूकदर्शक बने रहे। चालक के गलती से ही दुर्घटना हो गई। वही नीतीश के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Advertisements