मतदाता जागरूकता के लिए योग शिविर का हुआ आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला मे लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता को ले कर पुलिस लाइन मे योग शिविर का आयोजन किया गया। सिंहभूम(अजजा) लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जी-क्राइस्ट किशोर कुमार(आईएएस) तथा पुलिस प्रेक्षक संजय ज्ञानदेव खरात(आईपीएस) की मौजूदगी में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का थीम “फिट रहेगा चाईबासा- तो वोट करेगा चाईबासा” था।योग शिविर के शुभारंभ में सामान्य प्रक्षेक के नेतृत्व में उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जवान, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधि द्वारा मतदाता शपथ लिया गया। इस दौरान योग एसोसिएशन के प्रशिक्षक व प्रशिक्षित बच्चों के द्वारा संगीत आधारित योग कला भी प्रस्तुति की गई। शिविर को संबोधित करते हुए सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि जिस तरह योग हमारे शरीर को मजबूत करता है, इसी प्रकार हमारा एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। हम सभी विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा हैं, इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी है। उन्होंने कहा कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आगामी 13 मई को मतदान तिथि निर्धारित है। आप सभी स्वयं एवं परिवार के सभी मतदाता के साथ अपने मतदान केंद्र पहुंचे और चुनाव के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।इस अवसर पर सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग अनिमेष रंजन, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत, अंचल अधिकारी बुढ़ाय सारु, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, परिचारी प्रवर मंशु गोप, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग खुशेन्द्र सोनकेशरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

 

See also  अभिषेक हत्याकांड के तीन दिनों बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पसुडीह थाने पर प्रदर्शन

 

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed