एक्सएलआरआइ ने लांच किया एक्सप्लोर

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ ने सीइओ लाउंज के सहयोग से एक्सप्लोर नामक पत्रिका का अनावरण किया. यह एक ऐसा अभिनव प्रकाशन है जो शिक्षा जगत और कॉर्पोरेट सेक्टर के बीच की खाई की पाटने का काम करेगी. विचारों और अंतदृष्टि के जीवंत आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के प्रयास से इसकी शुरुआत की गयी है जो प्रबंधन के छात्रों, फैकल्टी व उद्योग जगत के लीडरों के बीच तारतम्य स्थापित करेगी. एक्सप्लोर मैग्जीन में व्यापार व शैक्षणिक परिदृष्यों को शामिल किया जाएगा. इसमें विशेष साक्षात्कार, अत्याधुनिक रिसर्च के साथ ही कई केस स्टडी को भी शामिल किया गया है. एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने बताया कि एक्सप्लोर पत्रिका नवीन सोच को एक आकार देने का कार्य करेगी.
Advertisements

Advertisements

