लौहपुरुष सरदार बल्लभ की जयंती पर मालायार्पण कार्यक्रम..

Advertisements

पीरो /भोजपुर (संवाददाता ):-पीरो के विभिन्न समाजिक संघठन के लोगों ने एकजुट होकर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मालायार्पण कर याद किये,मालायार्पण कार्यक्रम मे शामिल जगदीशपुर विधायक रामविशुन सिंह लोहिया ने कहाँ की पटेल जी एक महान पुरुष थे.समाजसेवी नेताजी संजय यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहाँ की देश के प्रति सम्मान को बनाए रखने के लिए भारत के इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता और एकता को अक्षुण बनाये रखने के लिए सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि सभी को एक साथ एकजुट होकर रहना चाहिए। ताकि देश और प्रदेश के विकास की गति को तेजी से आगे ले जाया जा सकें। मालायार्पण कार्यक्रम मे विधायक रामविशुन सिंह लोहियाजी , समाजसेवी नेताजी संजय यादव, मदन सिंह, तुलसी सिंह, अजित, राजकुमार सिंह, घनश्याम सिंह, राजू कुमार, सुरेश कुमार,अर्जुन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपिस्थित रहे,

Advertisements

You may have missed