जमशेदपुर विमेंस कॉलेज में इग्नू बीएड सत्र 2021- 23 के कार्यशाला का किया गया शुभारंभ

0
Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर विमेंस कॉलेज के शिक्षा संकाय के बहुआयामी सभागार में इग्नू बीएड सत्र 2021- 23 के कार्यशाला का शुभारंभ किया गया .  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर शुक्ला मोहंती, विशिष्ट अतिथि कोल्हान विवि के वोकेशनल सेल के को आर्डिनेटर डॉ संजीव आनंद एवं प्राचार्य महोदय डॉ सुधीर कुमार साहू ने फीता काटकर इग्नू केंद्र LSC32051 का उदघाटन कर ,अतिथियों ने संयुक्त रुप से इग्नू के शिक्षार्थियों संग दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार साहू ने स्वागत उदगार व्यक्त करते हुए शिक्षार्थियों को हर संभव सहायता हेतु आश्वासन दिया। पूर्व कुलपति कोल्हान विश्वविद्यालय के माननीय मुख्य अतिथि ने इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ एस महांती का आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कार्यशाला में उपस्थित शिक्षार्थियों को अनुदेशन की योजना, विशिष्ट विषयों के शिक्षण की विधियां और कक्षा कक्ष प्रबंधन की युक्तियां को निर्देशित करते हुए भविष्य के लिए उन का मार्ग प्रशस्त किया। विशिष्ट अतिथि डॉ संजीव आनंद ने अपने संबोधन में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया की एक शोध विकसित करने की प्रेरणा देते हुए सिद्धांत और अभ्यास को समग्रता से एकीकृत करने की युक्तियां भी बताया, कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष एवं इग्नू के समन्वयक डॉ त्रिपुरा झा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा विभाग के शिक्षक गण नेहा सुरुचि मिजं , डॉक्टर सुचिता भुईयां , कंचन तिवारी ,अंजनी कुमारी ,डॉक्टर सुप्रिया लक्ष्मी मिश्रा, निशा, डॉ अपराजिता सिंह और अन्य संसाधन सेवी,इग्नू के शिक्षार्थी ,कॉलेज के कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed