कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत ,एनडीए की सरकार 5 साल पूरा करेगी कार्यकाल – सांसद

Advertisements

संझौली /रोहतास (संवाददाता ):- क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद महाबली सिंह संझौली में लोगों से मिलने के दौरान सांसद ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एनडीए की सरकार माननीय नीतीश कुमार की सरकार 5 साल पूरा करेगी कार्यकाल , और भविष्य में भी एनडीए की सरकार बनेगी। एक प्रश्न के जवाब में बताया कि सरकार लोगों को भवन निर्माण सहित अन्य निर्माण के लिए बालू मुहैया कराएगी। सांसद ने यह भी कहा कि सरकार शराब बंदी के नाम पर कभी भी कदम पीछे नहीं हटाएगी। जो भी शराब बनाते , बेचते पीते पकड़े जाएंगे , उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाएगी , और दी भी जा रही हैं। भिन्न-भिन्न सूत्रों से पता चलता है आए दिन शराब माफियाओं को पकड़ कर काले कोठी में बंद कर रही है। इस दौरान चांदी इंग्लिश पंचायत निवासी संजय सिंह ने सांसद को आवेदन केेे माध्यम से अवगत कराया कि , बक्सर नहर धनकुटिया से निकलनेे वाली परले चैन जिसकी लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है , जो चांदी इंग्लिश गांव से कृषि क्षेत्र को सिंचित करती है। उक्त परले चैन स्थिति समाप्त होने कगार पर हैं। जिसके चलते किसानों को हमेशा बारिश पर निर्भर रहना पड़ता है। उक्त परले चैन सफाई हो जाने से 2000 एकड़ में लगी फसल की पटवन हो जाएगी। वही , सिकठी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता श्री भगवान सिंह ने सांसद को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया कि , संझौली विद्युत सब स्टेशन में (5MVA) एमभीए का ट्रांसफार्मर पहलेेेे से लगा था। गत 12 मई को आंधी व पानी के कारण 5-MVA का ट्रांसफॉर्मर जल गया था।10 दिनों के बाद विद्युत विभाग केे द्वारा 5 MVA केे जगह पर 3.15-MVA का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। उक्त विद्युत सब स्टेशन (ग्रिड) केे अंतर्ग अमेठी , उदयपुर , संझौली , सोनी तथा बिक्रमगंज क्षेत्र के लगभग 86 गांवो में बिजली की सप्लाई होती है। लेकिन , 3.15 MVA के ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक दबाव के चलते विभिन्न गांवो में बिजली सप्लाई प्रतिदिन कटौती करनी पड़ती है। जिस कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त अवसर पर मंडल अध्यक्ष लव मिश्र , सामाजिक कार्यकर्ता श्री भगवाान सिंह , राजेश चौधरी , संजय सिंह , मांती मौर्य , रेशमा कुमारी , सूर्यवंश मुखिया , रितेश राज सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed