आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
बिक्रमगंज (रोहतास):- बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव की सफलता हेतु तैयारी जोरों पर है । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नव निर्वाचित विधान परिषद रोहतास कैमूर संतोष सिंह के भाई डब्लू सिंह ने जनसंपर्क के दौरान काराकाट मंडल महिला प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अनू सिंह के आवास और बैठक कर 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम बिहार के गौरवशाली अतीत का आख्यान है । बिहार के पावन धरा पर योद्धा बाबू कुंवर सिंह ने अंग्रेज हुकूमत के खिलाफ उस क्रांति को अपने पराक्रम से नई राह दिखाई । भोजपुर जिले के ऐतिहासिक नगरी जगदीशपुर में 23/04/22 को स्वतंत्रता आंदोलन के अगुआ रहे बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव कार्यक्रम एक नया इतिहास रचने जा रहा है । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास की देखें तो 1857 के संग्राम में बाबू वीर कुंवर सिंह का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है । बाबू वीर कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध तलवार म्यान से खींचकर अंग्रेजों को यह संदेश दे दिया था कि पौरुष तथा इच्छाशक्ति के समक्ष उम्र बाधा नहीं होती । उन्होंने दमन व शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जानेवाले इस विजयोत्सव कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह हमारे बीच उपस्थित रहेंगे । श्री सिंह ने बताया कि हम आजाद भारत में चैन की सांस ले रहे हैं तो उसकी वजह बाबू वीर कुंवर सिंह जैसे मां भारती के सपूत के कारण । ऐसे नायकों को पूरे देश से सम्मान मिलना जरूरी है और ऐसा तभी होगा जब इनके बारे में केवल बिहार के लोग हीं नहीं बल्कि देश, दुनिया के लोग भी जाने । श्री सिंह ने लोगों से आहवान किया कि आगामी 23 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री की उपस्थिति में इसे राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने वाली साबित होगी । इस बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिंह, मोथा भाजपा पंचायत अध्यक्ष बंटी सिंह,विवेक कुमार , सनी कुमार , ददन पांडेय , अमित पांडेय, साधु सिंह सहित सैकड़ों लोग भाग लिए और कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिए ।