पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने अभिनन्दन एवं स्वागत किया
रोहतास (संवाददाता ):-रोहतास जिले के नज़रीगंज प्रखण्ड के बरडीहां में वंशरोपण उत्सव पैलैस में पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह के आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने अभिनन्दन एवं स्वागत किया।इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व मुखिया अजय सिंह ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में काराकाट,बिक्रमगंज, समेत स्थानीय प्रखण्ड के त्रिस्तरीय पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों ने उनमें आस्था जताते हुए आगामी चुनाव में उन्हें विधान परिषद भेजने को ले एक स्वर में एकमत दिखे।इस अक्सर पर विधान पार्षद ने जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य की जदयू भाजपा के गठबन्धन की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।सरकार को कोई खतरा नहीं है बहुमत से लैस चल रही है, कुछ लोगों के अफवाह उड़ाने से कोई अंतर नहीं पड़ने वाला है।विधान पार्षद ने उक्त कार्यक्रम से आगामी चुनाव में एनडीए की ओर से रोहतास एवं कैमूर के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का शंखानन्द करते हुए कहा कि मुझे जनता का जनादेश प्राप्त है,मैं पूर्व में 12 वर्षों तक जनता की सेवा करता आया हूँ और आगे भी पूरी निष्ठा से करता रहूंगा।उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यदि पार्टी उन्हें चुनाव में टिकट नहीं देती है तो वो निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरूंगा और जनता के आशीर्वाद से विजय होकर उनकी समस्याओं का निदान करने का हरसम्भव प्रयास करूंगा।उन्होंने कहा कि मैं स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के बाद भी पार्टी में उनकी आस्था बनी रहेगी केवल चुनाव लड़ना जनता की मांग पर उनका उद्देश्य है जिसको ले शंखानन्द कर चुके हैं और अब लगातार कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से जनसम्पर्क अभियान चलाते रहेंगें। मौके पर प्रखंड प्रमुख पवन कुमार, उपप्रमुख विकास कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, काराकाट जिला पार्षद रविशंकर सिंह, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, मुखिया चंदन कुमार सिंह, जलालुद्दीन अंसारी, शशि कुमार, पूर्व मुखिया मंटू तिवारी, बच्चा तिवारी, पैक्स अध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह, पूर्व सरपंच नागेंद्र गुप्ता व बबन चौधरी, समाजसेवी सुनील कुमार, बिरेंद्र कुमार, संजय तिवारी, माधव मुरारी गुुुप्ता, कृष्ण कुमार सिंह, बिरेंद्र तिवारी, गुड्डू उपाध्याय, आशुतोष सिंह, वीर भगत सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, बख्शी जौहर अली, राजू सिंह, अभय सिंह, मनोज कुमार, मुन्ना कुमार सिंह, पप्पू सिंह, मीनू सिंह, और विक्की सिंह इत्यादि उपस्थित थे।