एल टाउन गेट साकची टाटा स्टील से निकलने वाले मजदूरों को मुख्य सड़क पार करने में बहुत कठिनाइयों का करना पड़ता सामना

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-खादी बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने एक ट्वीट करते हुए कहां की एल टाउन गेट साकची टाटा स्टील से निकलने वाले मजदूरों को मुख्य सड़क पार करने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है कृपया सीढ़ीदार पुल मार्ग (started bridge pathway) बनाने का कष्ट करें बंटी ने कहा की मजदूरों को ड्यूटी जाने और आने के समय में एल टाउन गेट गोलचक्कर में बहुत भीड़ रहती है जिससे कि सड़क पर चल रहे वाहनों के कारण राहगीरों की भी दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है उन्होंने इसकी जानकारी उपयुक्त जमशेदपुर सूरज कुमार तथा वीपीसीएस टाटा स्टील चाणक्य चौधरी को भी दी

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : भाजपा आदित्यपुर मंडल के वनभोज में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री, जताया आभार, आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का लिया आनंद

You may have missed