Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :-नगर पंचायत कोआथ में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 70 वा जन्मदिन विकास दिवस के रूप में जदयू कार्यकर्ताओं ने मनाया। पंचायत कोआथ बाजार स्थित धर्मशाला में बूथ संख्या 239 के सदस्यों के द्वारा युवा नेता अभिषेक पटेल के नेतृत्व में जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।उपस्थित जदयू के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर हैप्पी बर्थडे टू यू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , नीतीश कुमार जिंदाबाद कहते हुए सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दिया। उसके बाद उपस्थित मुख्य वक्ताओं ने नीतीश कुमार को दीर्घायु की कामना करते हुए बिहार को विकसित एवं उन्न्त प्रदेश बनाने का संकल्प लिया।साथ ही विकास दिवस के इस अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा इनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्य पर समीक्षा चर्चा किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल थे जदयू नगर अध्यक्ष अखलाक अहमद ,सभा चंद्र चौधरी, जगत चौधरी, मनोज चौधरी, सुरेंद्र चंद्रवंशी ,दर्शना देवी पप्पू खान देवराज कुशवाहा शिव मंदिर पांडे, अमित लाल, बहादुर चौधरी ,गुड्डू गुप्ता श्याम बिहारी, चौधरी ,विष्णु यादव सहित कई कार्यकर्ताउपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed