Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– काराकाट बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित महिला पर्यवेक्षिकाओं का स्थानांतरण के पश्चात नव पदस्थापित महिला पर्यवेक्षिकाओं में मोनी कुमारी तिलौथू से , मीना देवी संझौली ,बाली कुमारी दावथ एवं रुकसाना सूर्यपुरा से काराकाट बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कलावती कुमारी के समक्ष योगदान करते हुए पदभार संभाला । नव पदस्थापित पर्यवेक्षिकाओं को प्रखंड क्षेत्र की सेविकाओं ने गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया । मौके पर काराकाट बाल विकास परियोजना के अधिकारी व सेविका मौजूद थी ।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार की जमीन पर राहत की बौछार: स्वघोषणा पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ी, अब 15 अप्रैल तक मिलेगा मौका...

You may have missed