प्रसव के दौरान महिला की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  नगर पंचायत नासरीगंज क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 01 पोस्टल रोड में एक झोला छाप महिला चिकित्सक उषा वर्मा के निजी क्लिनिक में प्रसव के दौरान महिला की मृत्यु होने पर स्वजनों ने जमकर बवाल किया । उक्त क्लिनिक में प्रसव कराने आई महिला प्रखण्ड के लाला अतिमी निवासी अजय कुमार की पत्नी 24 वर्षीय नीतू देवी के प्रसव कराने के क्रम में मृत्यु हो गई है । मृतका के पति अजय कुमार ने बताया कि रविवार सुबह गांव से उक्त महिला चिकित्सक के यहां प्रसव कराने आई थी । दोपहर बाद उक्त मृतक महिला का उक्त चिकित्सक ने प्रसव कराया जिसमें बच्चा स्वस्थ्य हुआ लेकिन मां की हालत बिगड़ने लगी । देर शाम में जब उक्त चिकित्सक से केस नहीं संभला तो मरीज को घर या अन्य स्थान ले जाने के लिए कहने लगी । इसी क्रम में मां की मृत्यु हो गई । मरीज की मृत्यु होते देख चिकित्सक क्लिनिक छोड़ फरार हो गई । स्वजन देर रात तक चिकित्सक के सामने आने को ले हंगामा करते रहे । सूचना पर पहुंची पुलिस से भी स्वजन चिकित्सक को सामने लाने को ले गुहार लगाने लगे । देर रात तक स्वजन हंगामा करते रहे । पुलिस स्वजनों को समझाती रही, लेकिन स्वजन एक नहीं मानने को तैयार थे । अंत में पुलिस ने डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । उक्त घटना को ले देर रात तक स्वजनों को स्वयं थानाध्यक्ष सुभाष कुमार स्वजनों को समझाते रहे । स्वजन एक ही रट लगाते रहे अब उक्त फर्जी चिकित्सक की क्लिनिक को चलने नहीं देंगें । कई बार रह रहकर उग्र हो स्वजन क्लिनिक को तोड़ फोड़ करने के लिए उतारू हो रहे थे , लेकिन पुलिस उन्हें पीछे करती रही कानून अपने हाथ में नहीं लेने को ले समझाती रही । पुलिस ने उक्त डॉक्टर के क्लिनिक को सील कर दिया है । उक्त डॉक्टर का न तो बोर्ड है और न ही डिग्री है । थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि उक्त चिकित्सक पर स्वजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । मृतका के शव को पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया गया है । उक्त क्लिनिक को सील कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed