सूर्यपुरा के बारुण गांव में कोरोना से हुई महिला की मौत

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड सूर्यपुरा के बारूण गांव में कोरोना से हुई महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित लोग अपने परिवार साथ सूरत से अपने गांव सूर्यपुरा के बारूण अपने गांव आ रहे थे । सासाराम स्टेशन पर उतरते ही महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई । आनन – फानन की स्थिति में महिला के परिजन द्वारा सासाराम के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया । जहां अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा महिला का कोविड -19 की जांच की गई । जिसमें जांच रिपोर्ट के आधार पर महिला का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया । महिला की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया । महिला के परिजनों द्वारा बेहतर इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे । पटना ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही महिला की मौत हो गई । इस घटना की जानकारी देते हुए सूर्यपुरा पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने बताया कि अस्पताल के रिपोर्ट के मुताबिक महिला का जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया था । उन्होंने बताया कि इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा बताया गया कि कोरोना पॉजिटिव से एक महिला की मौत हुई है । जो सूर्यपुरा प्रखंड क्षेत्र के बारूण गांव की निवासी बताई जाती है । इस घटना की जानकारी जब सूर्यपुरा पीएचसी प्रभारी डॉ शशि कांत शेखर से ली गई तो उन्होंने बताया कि सूर्यपुरा के बारूण निवासी 50 वर्षीय गीता देवी की मौत हुई है । मृतक का कोविड -19 की जांच अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किया गया था । जिसमें जांच रिपोर्ट के आधार पर मृतक महिला का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ।

Advertisements

You may have missed