महिला ने अधिकारियों से लगायी गुहार

Advertisements
Advertisements
Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :-निजी जमीन मे नाली बनाए जाने के विरुद्ध दावथ गांव की निवासी एक महिला ने अधिकारियों से गुहार लगाई है।अधिकारियों को दिए आवेदन मे दावथ गांव निवासी धर्मशिला देवी ने कहा है कि,मौजा दावथ मे खाता संख्या 367 खेसरा संख्या 568 मे चार डिस्मिल जमीन घर बनाने हेतु खरीदा है।जिसमे दावथ पश्चिमी के पंचायत समिति सदस्य बिठवां निवासी शेख साजिद ने नाली बनवा दिया है।जबकि मेरे बगल मे जो रास्ता है ,जिसमे नाली बनाया जा सकता था,उसका अतिक्रमण बिठवां के हीं एक व्यक्ति ने कर रखा है।बीडीओ,पीओ,सीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर महिला ने नाली हटवाने की गुहार लगाई है।धर्मशिला देवी ने बताया कि पीओ व बीडीसी ने मेरे जमीन मे नाली बनवा दिया,जिससे मुझे मकान बनाने मे कठिनाई होगी।नियम के अनुसार निजि जमीन मे निर्माण से पहले रैयत से अनापति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य होता है।पीओ दीपक कुमार ने बताया कि अंचल अमीन से मापी करा कर देखा जाएगा।यदि निजी जमीन मे नाली बना होगा तो उसे तोड़वाकर हटाया जाएगा।वही बीडीसी शेख साजिद ने बताया की यदि उनकी निजी जमीन में नाली बनी होगी तो नाली को तोड़वाकर पुनः जमीन मापी करवाकर नली का निर्माण कराया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

You may have missed