भ्रष्टाचार की जंजीरों में जकड़ा बिक्रमगंज को क्या नए अनुमंडल पदाधिकारी दिला पाएंगे मुक्ति,बना यक्षप्रश्न

0
Advertisements

बिक्रमगंज:- सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर सरकारी योजनाओं में लूटखसोट, व्याप्त भ्रष्टाचार,रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी, दलालों का कायम साम्राज्य,नलजल,ट्रैफिक व्यवस्था,अनैतिक कारोबार,मादक पदार्थो की तस्करी आदि पर नकेल कसने एव लोगो को समस्याओं से निजात दिला पाएंगे नए अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल।फिलवकत सुशासन की इस सरकार में जहां चहुओर भ्रष्टाचार का ही बोलबाला है।वहीं पदाधिकारी बेलगाम हो गए है। इन पर अंकुश लगाने में हर कोई अपने को अक्षम नजर आने लगे है।रिश्वतखोरी,कमीशनखोरी तथा दलाली का कारोबार तो यहां तेजी से फल फूल रहा है।जो कैंसर से भी खतरनाक हो चुका है।हालांकि नये अनुमंडल पदाधिकारी पाल जी ने सोमवार को एसडीओ के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया है।अब लोगो की निगाहें पाल जी के कार्यशैली पर टिका है कि पुर्वरती अधिकारियों के तरह ही अपना कार्यकाल बरकरार रखेंगे या समस्याओं से निजात दिलाकर जनता को राहत दिलाएंगे।यह तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में है।लेकिन नए एसडीओ के पदभार ग्रहण करते ही लोगो मे उत्सुकता बढ़ गया है।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed