गुदड़ी क्षेत्र के गाँवों में जंगली हाथी मचा रहा है उत्पात, बेघर हो रहे हैं ग्रामीण

0
Advertisements
Advertisements

चक्रधरपुर।जिले के गुदड़ी व गोइलकेरा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। जंगली हाथी रात के समय गाँव में पहुँचकर ग्रामीणों के घर को क्षतिग्रस्त करने के साथ साथ-साथ घर में रखे अनाज भी चट कर जा रहे हैं। इससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। रविवार रात को गुदड़ी प्रखंड के कुटीपी गाँव में एक जंगली हाथी पहुँच गया और गाँव के छह घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से हाथी को भगाया। पीड़ित ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजा देने की माँग की है। हाथी ने कुटीपी गाँव के जोटो बुरुमा, डुमरी बुरुमा, गोंडो देवगम, लोपोर बानरा, कानू पुर्ती और मोटाय देवगम के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके साथ ही घरों में रखे अनाज भी खा लिया है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मियों ने गाँव पहुँचकर क्षति का जायजा लिया है। पीड़ित परिवार के लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। गुरुवार और शनिवार की रात को भी गुदड़ी प्रखण्ड व गोइलकेरा प्रखंड क्षेत्र के तीन गाँवों में हाथी ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

Advertisements
Advertisements

 

See also  सिदगोड़ा में बड़ी लूट: रिटायर्ड टीचर और किरायेदार को बंधक बनाकर 10 लाख की संपत्ति ले उड़े बदमाश

Thanks for your Feedback!

You may have missed