Advertisements

दावथ  /रोहतास (चारोधाम मिश्र):-दावथ में पूर्व मंत्री श्री जयकुमार सिंह इस कोरोना त्रासदी से प्रभवित परिवारों से मिल उन्हें सांत्वना दी, तथा मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की ।बात चित के क्रम में उन्होंने बताया की इसके पहले कई बार हुआ है की एक गाँव में गए और आठ दस शादी में शामिल हुए। यह पहली बार है कि गाँव में एक के पास शोक ब्यक्त करने जाते हैं, और पता चलता है कि दस लोग कोरोना का ग्रास बन गए l विवशता ऐसी कि संवेदना ब्यक्त करने के अलावा कुछ कर नहीं पर रहे हैं l इस कोरोना महामारी ने कई मित्र एवं शुभचिंतको को हमसे छीन लिया है l सभी बचाव का तरिका अपनाएं, वैक्सीन जरूर लगवाएं।हम इस जंग में कोरोना को हराएंगे। सभी लोगों से आग्रह है की सरकार के हर निर्देश का पालन करे।हर में रहे,हमेशा मास्क का प्रयोग करे।दावथ गांव के मनोज कुमार सिंह, स्व टुनटुन सिंह स्व मिथलेश सिंह,रविन्द्र कुमार, स्व भुलटेंन सिंह गुड्डू सिंह के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर कर उन्हें सांत्वना दी।

Advertisements

You may have missed