मनुष्य मनु सतरूपा के वंशज होने के कारण ही हम सब मानव हैं : आनंद बिहारी जी महाराज
तिलौथू ( रोहतास ):- तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के चोरकप गांव में मां काली मंदिर के पुनर्निर्माण में मां काली प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दौरान चल रहे कथावाचन में जगदीशपुर आरा से आये भागवत कथावाचक आनंद बिहारी जी महाराज ने बताया कि भगवान दुनिया बनाई कैसे और दुनिया के संचालन कैसे करते हैं ? एकमात्र भगवान दुनिया के धारक हैं , दुनिया के पालक हैं और दुनिया के संचालक हैं। सृष्टि विस्तार के क्रम में पूज्य महाराज जी ने बताया कि ब्रह्मा जी की उत्पत्ति कैसे हुई ? मनुष्य मनु शतरूपा के वंशज होने के कारण ही हम सब मानव हैं । मनु सतरूपा से ही मैथुन सृष्टिकरण प्रारंभ हुई । जिसे जीवन में विस्तारिकरण प्राप्त हुआ। मानव का विस्तार हुआ । इससे पहले मनु सतरूपा से पहले ब्रह्मा जी संकल्पित सृष्टि करते थे । मनु शतरूपा की तीन बेटियां और दो बेटे हुए जिनमें से देव विभूति का विवाह कर्दम जी के साथ हुआ । जिनके यहां भगवान कपिल पधारे कपिल और देव विभूति के संवाद में पूज्य महाराज जी ने बताया कि सत्य के साथ लगने से हमारी स्थिति सुधर सकती है और मन संतुष्ट रहता है। इस कथावाचन में कॉल छपरा से आए महंत संजय स्वामी जी , सौंजा से आचार्य संजय जी , काशी बनारस से आचार्य अशोक जी , आचार्य अटल जी , आचार्य रमाकांत जी व नोखा से आचार्य कृष्णकांत जी के साथ चोरकप गाँव के अलावे कई दूर दराज के सैंकड़ों श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।