भाजपा युवा नेता सह पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी की असामयिक निधन से अनुमंडल क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर
बिक्रमगंज / रोहतास ( राजू रंजन दुबे ) :- भाजपा युवा नेता सह पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी की असामयिक निधन से अनुमंडल क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा युवा नेता सह पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी नासरीगंज थाना क्षेत्र के गांव चांदी के मूल निवासी रवि रंजन कुमार और पप्पू यादव की अचानक तबीयत बिगड़ी । सूत्रों के हवाले बताया गया कि श्री कुमार को सांस लेने में परेशानी हो रही थी । उनके परिजनों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां पर उनकी इलाज चल रही थी । पटना के निजी अस्पताल में चल रहे इलाज के क्रम में श्री कुमार अपनी अंतिम सांसे ली । इस विदारक घटना की सूचना मिलते ही जिला के साथ-साथ अनुमंडल क्षेत्र के सभी शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में यह घटना आग की तरह फैल गयी और समस्त आम आवाम को स्तब्ध कर दी । स्वर्गीय कुमार की मौत की घटना की खबर सुन अनुमंडल क्षेत्र के समस्त शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि गण सहित समस्त ग्रामीण जनता में अचानक शोक की लहर दौड़ गई । जैसे ही उनकी मौत की सूचना लोगों की कानों तक पहुंची सभी के सभी लोग इस घटना को मानने के लिए तैयार नहीं हुए । लेकिन शायद ईश्वर को यही मंजूर था । अनुमंडल क्षेत्र के समस्त शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि गण एवं समस्त ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के समस्त जनता 2 मिनट का मौन धारण कर उनके मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए इस दुख भरी विपदा की घड़ी में उनके परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने की कामना की है । साथ ही साथ काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीति क्षेत्र के उभरते हुए सितारे का अंत राजनीति क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया । पूर्व विधायक श्री राज ने उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करने की कामना की है ।