शादी का झांसा देकर डेढ़ वर्षों से कर रहा था यौन शोषण, थाने में मामला नहीं हुआ दर्ज, महिला कोषांग प्रभारी के पास भेजा …

0
Advertisements

 आदित्यपुर:-  आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला की 28 वर्षीय युवती गीता मछुआ ने चूना भट्ठा निवासी दिलीप यादव के पुत्र संपत यादव पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. गीता मछुआ ने बताया कि संपत यादव ने खुद को कुंवारा बताकर बस में आते-जाते प्रेमजाल में फंसाया और डेढ़ वर्षों तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा.  विरोध करने पर जबरन गर्भपात भी कराया.  युवती ने आदित्यपुर थाने में मामला दर्ज कराया है.  युवती ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षो से संपत यादव उसके साथ शादी का प्रलोभन व झांसा देकर हर दिन यौन शोषण कर रहा था.  मना करने के बाद भी शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा.  जब वह गर्भवती हो गई तब मजबूरन घर वालों को इस सारी घटना की जानकारी मिली तो संपत यादव पर शादी को लेकर दबाव बनाया गया तो उसने पेट में पल रहे बच्चे को नष्ट करने की धमकी दी.  इस पर सहमत नहीं हुई तो उसने मारपीट की और  धमकी दी कि तुम्हें जहां जाना है जाओ मुझे किसी से डर नहीं है. एक दिन अचानक घर पर आया और जबरदस्ती दवा खिला दी. इससे वह बेहोश होकर गिर गई. युवती ने बताया कि बीते 3 मई को आदित्यपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन उस दिन शिकायत दर्ज नहीं की गई और 7 मई शनिवार को महिला कोषांग प्रभारी के पास भेज दिया गया.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed