कचड़ा फेकने वाली गाड़ी से कर रहा था बैट्री कि चोरी, सिक्योरिटी गार्ड ने धर-दबोचा

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर:- सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले सोमाय बास्के ने सुबह 6 बजे एक चोर को लोगों के सहयोग से धर-दबोचा.ये घटना उलीडीह थाना क्षेत्र के गांधी मैदान की है. बाद मे उसे उलीडीह पुलिस को सौंप दिया गया. सोमाय ने बताया कि सुबह जब वे ड्यूटी पर पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति बैट्री की चोरी कचड़ा फेकने वाली गाड़ी से कर वहां से जा रहा था. रोकने कि कोशिश करने पर वो भागने लगा उसे भागते देख लोगों की मदद से उसे पकड़ा गया.
Advertisements

Advertisements

पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह उलीडीह थाना क्षेत्र के आजादबस्ती इलाके का रहने वाला है. आगे उसने बताया कि वो बैट्री कि चोरी कर उसे बेचने वाला था. चोरी की बैट्री भी बरामद कर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.