स्लम बच्चों के संग वॉयस ऑफ ह्यूमानिटी ने बिखेरे खुशियो के रंग

Advertisements

जमशेदपुर :- शहर की युवाओं की सामाजिक संस्था वॉयस ऑफ ह्यूमैनिटी ने होली की खुशियाँ कुष्ठाश्रम में रहने वाले सैकड़ो स्लम बच्चों के बीच अनोखे अंदाज में मनाया । टीम ने बस्ती के बच्चों के बीच रंग,अबीर,पिचकारी व मिठाईया बाँट रंगों के त्योहार को खुशियों के रंग में समेटने का काम किया । जिसे देख बस्ती वासियों के बीच खुशियो का माहौल था । कार्यक्रम में देखते ही देखते बच्चो के साथ साथ कुस्टाश्रम बस्ती के बूढ़े बुजुर्ग भी शामिल होकर जमकर होली मनाई,सभी सदस्यों ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर एक दूसरे को बधाई दी ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत,शम्भू चौधरी,चन्दन,सन्दीप जंघेल,महेश,सूरज जैसवाल,सन्दीप सिंह,नीलेश,मुकुंद,तपेश,शुभम,सूरज प्रसाद,सुमित,राज,अभिषेक,साकेत,सन्नी,ऋतु पाठक,राजकुमारी व अन्य शामिल थे ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : अब बिना हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल- डीजल - जिला परिवहन पदाधिकारी

You may have missed