डी ए वी सासाराम में वर्चुअल ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित,वर्चुअल ग्रीष्मकालीन शिविर से छात्र होंगे लाभान्वित
सासाराम /रोहतास (संवाददाता ):-वैश्विक महामारी कोरोना के कारण शिक्षण संस्थान बन्द हैं एवं छात्रों की पढ़ाई ऑनलाईन यानी वर्चुअल हो रही है।बहुत से स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी भी हो चुकी है। वहीं डी ए वी पब्लिक स्कूल सासाराम के द्वारा छात्रों के बौद्धिक,शारीरिक व मानसिक या यूं कहें किबहुमुखी विकास हेतु विभिन्न क्रियाकलापों से लैस ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य डॉ बीरेन्द्र कुमार के निर्देशन व देख रेख में किया जा रहा है।यह शिविर 14 जून से 19 जून तक सुबह सात बजे से बारह बजे तक होगा। इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब पर भी किया जा रहा है।ग्रीष्मकालीन शिविर की उद्घाटन करते हुए मानस मर्मज्ञ कलावती पांडेय ने कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्त मस्तिष्क का निवास होता है।यह शिविर छात्रों के चहुँमुखी विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ बीरेन्द्र कुमार द्वारा सासाराम में पहली बार इस तरह का आयोजन कराया जा रहा है जो काबिले तारीफ़ की बात है।कार्यक्रम का संचालन रवि भूषण पांडेय ने करते हुए छात्रों को जनरल व्यायाम क्यों जरूरी होता है इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया।आज छात्रों को जनरल व्यायाम,एरोबिक व्ययाम,पेंटिंग,गायन वादन एवं एकल नृत्य की प्रशिक्षण दिया गया ।