ग्रामीणों ने की जर्जर बिजली पोल बदलने की मांग
Advertisements
बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के जरलाही मठिया गांव के पास मुख्य पथ पर बिजली का पोल जर्जर होकर झुक गया है । जो कभी भी गिर सकता है । ग्रामीणों में बिपिन बिहारी चौधरी , संजय सिंह , दशरथ सिंह , मोतीलाल सिंह , लालबिहारी सिंह सहित कई लोगों ने संयुक्त रूप से बिजली विभाग के सहायक अभियंता को पत्र भेजकर जर्जर पोल बदलने की मांग की है ।
Advertisements