पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों को उड़ाने के लिए लगाया गया आईईडी ब्लास्ट होकर ली ग्रामीण की जान
पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी को छिपाकर रखा था जो ब्लास्ट होकर गांव के सुनील सुरिन (42) की जान ले ली. घटना के बाद परिवार के लोगों ने डर के मारे सुनील को ईलाज के लिए भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया. घर लाने के कुछ घंटों के बाद ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंचने पर आज शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बताया जा रहा है कि सुनील अपने एक साथी के साथ जानवरों को चराने के लिए घर से निकला हुआ था. इसके बाद कुछ लोग उसे घर लेकर गए जब वह बेसुध हो चुका था. ब ताया जा रहा है कि सुनील सारंडा क बालिबा के जंगल मे जानवरों को रोजाना की तरह चरा रहा था. इस बीच ही उसके पांव आईईडी पर पड़ गए और ब्लास्ट होने से वह इसकी चपेट में आ गया. घटना पश्चिमी सिंहभूम के साथ-साथ आस-पड़ोस के जिले में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.