सोशल मीडिया पर 9 एम एम पिस्टल के साथ वीडियो और फोटो वायरल करना पड़ा भारी, 1 पिस्टल और 4 कारतूस के साथ 2 युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (  धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वायरल वीडियो एवं फोटो के आधार पर 18 जून की रात्रि में करीब 10:30 बजे छापेमारी कर 2 युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में बताया जाता है कि वायरल वीडियो और फोटो के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम के नेतृत्व में छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान बिक्रमगंज शहर के भीआईपी कॉलोनी निवासी बीर बहादुर सिंह का 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार को 1 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ उसके आवास से एवं बिक्रमगंज शहर के वार्ड संख्या 11 के गोसाई मुहल्ला निवासी जितेंद्र गिरी का 19 वर्षीय पुत्र रौशन गिरी को गिरफ्तार किया गया । इसकी जानकारी होने के बाद रात्रि में स्थानीय पुलिस ने आनन्दनगर निवासी डॉक्टर नामक ब्यक्ति की गिरफ्तारी करने के लिए उसके घर पर छापेमारी किया, लेकिन डॉक्टर नामक ब्यक्ति पुलिस की आंखों में धूल झोंककर घर का दीवाल फान भागने में सफल रहा। स्थानीय पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के बाद शराब पीने की पुष्टि करने के लिए ब्रेथ एनेलाइजर से जांच की गयी, जिसमे नीतीश कुमार के द्वारा शराब पीने की भी पुष्टि हुई है। इस संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Advertisements

You may have missed