अभियान के तहत दिया गया 24 हजार 401 लोगों को वैक्सीन ,संझौली प्रखंड वैक्सीनेशन में पहले स्थान की ओर

Advertisements

संझौली/रोहतास (संवाददाता ):- जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के अहवान पर संझौली प्रखंड को कोवीड -19 टीकाकरण में सफलता के लिए किए गए अहवान को , प्रखंड के समाजसेवी , जीविका दीदी , आंगनबाड़ी सेविका सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुरी ताकत झोंक दी है। जिला अधिकारी द्वारा 20 जून से चले अभियान में 20 जून से 25 जून यानी 6 दिनों में कुल 11989 लोगों को टीका दिया गया है। गौरतलब है कि 18 वर्ष के ऊपर मतदाता सूची के अनुसार 45512 लोगों को वैक्सीनेशन करना है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो वैक्सीनेशन संझौली प्रखंड क्षेत्र में 18+ व 45+ कुल लोगों को 24 हजार 401 लोगों को टिका दिया जा चुका है। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने बताया कि शेष बचे 8 दिनों में 21 हजार 11 लोगों को टीकाकरण कर प्रखंड को टीकाकरण में प्रथम स्थान पर लाया जाएगा। अधिकारी की मानें तो 20 जून को 860 , 21 जून को 1005 , 22 को 2249 , 23 को 2806 , 24 जून को 2146 , 25 जून को 1923 व 26 को 2640 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया।

Advertisements

You may have missed