जेपीएससी की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 को लेकर इस दिन रहेंगे टीकाकरण कार्य बंद
जमशेदपुर :- 19 सितंबर को होने वाले झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (जेपीएससी) की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 को लेकर शहरी क्षेत्र में सन्चालित 12 टीका केंद्रों में 17, 18 व 19 सितंबर को टीकाकरण कार्य बंद रहेंगे। सम्बन्धित टीका केंद्रों की सूची निम्नवत है-
1. RVS Acadamy Dimna Chowk
2. R.P. Patel High School, Jugsalai
3. Gyandeep High School, Birsanagar, Zone-6
4. Andhra Association English School, Kadma
5. Carmel baal Bihar, Sonari
6. Kerala public School, Kadma
7. Rajendra Vidyalaya Sakchi
8. Vidya Bharti Chinmaya, Telco
9. Hill Top, Telco
10. Kerala Samajam Model School, Golmuri
11. St. Mary School Bistupur
12. JH Tarapore School, Dhatkidih
19 सितंबर 2021 को जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात पुनः उक्त सभी केंद्र पूर्ववत सन्चालित किए जाएंगे जिसकी सूचना जिलेवासियों को उपयुक्त माध्यमों से दी जाएगी। टीकाकरण हेतु इच्छुक लाभुकों से अपील है कि उक्त सभी सेंटर पर 17, 18 व 19 सितंबर को नहीं आएं जिससे विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न हो।
शहरी क्षेत्र में 17, 18, 19 सितंबर को 15 सेंटर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग व वॉक इन मोड में सन्चालित किए जाएंगे। जिलेवासियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में अपने नजदीकी टीका केंद्रों पर जाकर कोविड टीका लेते हुए इस टीकाकरण अभियान को सफल बनायें ताकि पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रत्येक नागरिक कोरोना संक्रमण से पूर्णतः सुरक्षित रह सकें।
▪️17, 18, 19 को सन्चालित किए जाने वाले टीका केंद्रों के नाम व स्थान निम्नवत हैं।
1.Sadar Hospital, Khasmahal
2.MGM Hospital, Sakchi
3.MGM Medical College, Dimna Chowk
4.Keenan Stadium, Jamshedpur
5.Public Welfare School (Social Welfare Society IDGAH Maidan Mango)
6.Rastrapita Mahatma Gandhi MS mango( MNAC Campus)
7.Community Centre Bhalubasa
8.Community Center, Baridih
9.UPHC Lakshminagar, Telco
10.Community Center Namdabasti
11.New Farm area, Kadma
12.Nagrik Sangh, Nurse Quarter, Sonari
13.TMIL, Telco
14.Tinplate
15.XLRI, Jamshedpur