पंचायत जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता को किया गया वैक्सीनेशन
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):– कोचस प्रखंड क्षेत्र के नरवर पंचायत में आज से जनप्रतिनिधियों को टीका लगाकर शुरु हुआ वैक्सीनेशन!पुर्व पैक्स अध्यक्ष लाल साहब सिंह ने कहा कि बढ़ते महामारी को देखकर हर पंचायत में शिविर लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है! वही कोचस पीएचसी प्रभारी ने कहा कि जिले से आई टीम ने आज पहली बार कोचस प्रखंड के नरवर पंचायत सरकार भवन पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष लाल साहेब सिंह तथा मुखिया सीता यादव को पहली बार पंचायत में टीका लगाकर शुरुआत किया गया! डॉक्टर ने कहा कि पंचायत सरकार भवन पर कुल 500 टीके लगाने हैं जिसमें आज 100 व्यक्तियों को डॉक्टरों के द्वारा टीका लगाया गया जिसमें पहले 65 वर्ष के आयु के व्यक्तियों को टीका लगाया गया! उन्होंने कहा कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है़. महामारी को देखते हुए कहा कि अभी सजग रहने की जरूरत है ताकि महामारी फैलना सके! लोग खुद सुरक्षित रहें और औरों को भी सुरक्षित रखने में सरकार की सहयोग करें!