US Ohio Murder Crime: बेटी ने 30 बार लोहे के तवे से वार कर माँ को उतारा मौत के घाट, बस इतनी सी थी वजह

0
Advertisements

US Ohio Murder Crime: अमेरिका के ओहियो में सिडनी पॉवेल नाम की 23-वर्षीय महिला ने अपनी मां को लोहे के तवे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. 23-वर्षीय महिला ने अपनी मां के गर्दन पर लगभग 30 बार लोहे के तवे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. सिडनी पॉवेल को इस बात का पता चल गया था कि उसे कॉलेज से निकाल दिया गया. वहीं सिडनी पॉवेल नहीं चाहती थी कि उसकी मां को पता चले.

Advertisements

ओहयो समिट काउंटी ऑफिस के अनुसार एक्रोन के सिडनी पॉवेल को 50 वर्षीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता ब्रेंडा पॉवेल की हत्या के मामले में गंभीर हमले और सबूतों के साथ छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था.  ब्रेंडा पॉवेल एक्रोन चिल्ड्रन हॉस्पिटल में बाल जीवन विशेषज्ञ के तौर पर काम करती थी.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉवेल ने अपनी मां  पर उस समय हमला किया, जब वह अपने स्कूल के अधिकारियों के साथ फोन पर बात कर रही थी. वहीं मीडिया आउटलेट ने बताया कि बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि सिडनी पॉवेल सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित थे और इसलिए उन्हें हत्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता था.

See also  गोलमुरी बाजार लाइन के सास-ससुर गए थे कुंभ में स्नान करने और बहू ने कर लिया सुसाइड

Thanks for your Feedback!

You may have missed