एयर शो के निमंत्रण को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मिले केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, कल्पना सोरेन भी रहीं मौजूद…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:झारखंड की राजधानी रांची में आगामी 19 और 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक एयर शो को लेकर सोमवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची से सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। यह भेंट रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री की पत्नी एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित रहीं।


संजय सेठ ने मुख्यमंत्री को भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित किए जा रहे इस विश्वस्तरीय एयर शो में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया। उल्लेखनीय है कि झारखंड में पहली बार इस तरह का एयर शो आयोजित हो रहा है, जिसमें भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम अपने करतब दिखाएगी।
इससे पहले एयर शो की तैयारियों को लेकर भारतीय वायुसेना की टीम ने रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात की थी। टीम ने एयर शो की रूपरेखा साझा करते हुए जिला प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा जताई थी, जिस पर उपायुक्त ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
यह एयर शो न सिर्फ झारखंड के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है, बल्कि राज्य के युवाओं में देशभक्ति और वायुसेना के प्रति आकर्षण को भी प्रोत्साहित करेगा।
