आपदा प्रबंधन तहत अनुमंडल के सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारियों ने गरीबों को कराया भोजन

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में सभी अंचलों के अंचलाधिकारियों द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत सामुदायिक किचेन के माध्यम से जिलाधिकारी के दिशा- निर्देश पर सभी प्रखंडों के गरीब एवं असहाय लोगों को बिक्रमगंज सीओ आलोक चंद्र रंजन के द्वारा 62 , बिक्रमगंज नप के द्वारा 55 , सूर्यपुरा सीओ अनिल प्रसाद सिंह द्वारा 85 , काराकाट सीओ रवि राज द्वारा 18 ,नासरीगंज सीओ श्याम सुंदर राय द्वारा 50 एवं राजपुर सीओ राघवेंद्र दयाल द्वारा 66 लोगों को सुबह और शाम का खाना खिलया जा रहा है । जिस लाभुकों में दुर्गावती नट , लालबाबू नट, मलू नट, ,मुसा नट , कुशूम देवी, सुग्गा नट ,हिमांती सहित 336 लाभुकों को भोजन कराया गया । मौके पर काराकाट अंचल निरिक्षक संजय कुमार प्रसाद , अंचल नाजिर महेन्द्र कुमार, शिक्षक अनिल कुमार पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed