अनियंत्रित ट्रक पलटी ट्रक चालक घायल ,

Advertisements
Advertisements

संझौली (रोहतास)। थाना क्षेत्र के आरा- सासाराम मुख्य पथ एसएच 12 पर सिकठी गांव के समीप शुक्रवार दोपहर लगभग 2:00 बजे , बिक्रमगंज से सासाराम की ओर जा रहा ट्रक अचानक ड्राइवर से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा पलटा , जिसमें ड्राइवर बुरी तरह फसकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक को निकालने के लिए क्रेन की व्यवस्था कर ही रही थी कि , मानवता का परिचय देते हुए भलुआही (नोखा) निवासी बिंदेश्वरी सिंह का बेटा मुकेश कुमार अपने सहयोगियों के साथ ट्रक का गेट तोड़कर ड्राइवर को सकुशल निकाला। ट्रक से बाहर निकालने पर लोगों ने देखा कि चालक का एक पैर टूटा हुआ है , जिसे तत्काल उपचार के लिए पीएचसी संझौली में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे डॉक्टरों ने घायल चालक को स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। उक्त घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि चालक भभुआ दुर्गावती थाना अंतर्गत प्रफुल्ल गांव का निवासी उदय पासवान का बेटा बिकाऊ पासवान बताया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
See also  सासाराम में शादी तय करने पहुंचे समधी-समधन के बीच पनपा प्यार, फिर जो हुआ वो बना तमाशा!

You may have missed