जादू-टोना के शक में दो महिलाओं की हत्या, 4 दिन बाद खुला मामला – पुलिस ने पांच आरोपी किए गिरफ्तार

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर- पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पारुलिया टोला श्रीमतडीह गांव में जादू-टोना के संदेह में दो महिलाओं की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 14 मई की है, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को 18 मई को मिली, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisements
Advertisements

ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृत महिलाओं की पहचान पंगेला पूर्ति और चोको बोदरा के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि 14 मई को इन दोनों महिलाओं को गांव के ही कुछ लोगों के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने पोगला पूर्ति नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने हत्या की बात स्वीकार की और अन्य साथियों के नाम भी बताए।

पुलिस के अनुसार, गांव के सोमा बोदरा की 10 वर्षीय पुत्री श्रीदेवी बोदरा की मौत 26 अप्रैल को हो गई थी। परिजनों को शक था कि बच्ची की मौत जादू-टोना के कारण हुई है, जिसका दोष उन्होंने गांव की दो महिलाओं पर मढ़ दिया। इसी अंधविश्वास के चलते आरोपियों ने 14 मई को दोनों महिलाओं की हत्या कर दी और शवों को गांव के समीप दफना दिया।

एसपी ऋषभ गर्ग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अंधविश्वास और झूठे भ्रम में न पड़ें। ऐसी घटनाएं समाज को शर्मसार करती हैं और इनसे बचने के लिए लोगों को जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों को कानून के तहत कठोर सजा दी जाएगी।

Thanks for your Feedback!

You may have missed