Advertisements

कोचस (रोहतास) दो अलग-अलग घटनाओं में असमाजिक तत्वों द्वारा लोहे की रॉड एवं चाकू से प्रहार कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है! दोनों का कोचस पीएचसी में इलाज कराए जाने के बाद चिकित्सक उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है!मिली जानकारी के अनुसार चितावं गांव के निवासी विमलेश पांडे आरो का पानी सप्लाई का कार्य करते थे! जब उन्होंने कोचस के पीएनबी के समीप स्थित गली में अपना वाहन खड़ा किए थे तभी उसी दौरान गाड़ी खड़ा करने को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लोहे की रॉड से मार उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया! वही कोचस थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले दो युवकों के बीच तू तू मैं मैं मे एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मार दिया। मिली जानकारी के अनुसार पिता ज्वाला प्रताप के पुत्र मनु कुमार ने गणेश कुमार को कुछ रंजिश की वजह से चाकू मार दी यह घटना दिन सोमवार होली की 8 बजे रात की बताई जा रही है। आनन-फानन में परिवार वालों ने कोचस के पीएचसी में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने तुरंत रेफर कर दिया। परिवार वालों ने युवक को बिगड़ते हालत देखकर कैमूर मोहनिया के अविनाश डॉक्टर के पास युवक को भर्ती कराया गया। जैसे ही युवक की हालत कुछ सुधार में हुई तो डॉक्टर अविनाश के द्वारा युवक को वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां अभी युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। युवक के पिता का नाम राम वकील सिंह है और युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह दोनों परिवार की आपस में विवाद था। पीड़ित परिवार की तरफ से अभी तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है

Advertisements

You may have missed