बोलेरो और बाइक की टक्कर में दो लोग घायल

Advertisements

कोचस (रोहतास) :- थाना क्षेत्र के सासाराम चौथा पद के हरिहर डेरा गांव के समीप शनिवार शाम एक अज्ञात बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार भाग निकला! आपको बता दें कि घायल युवक उमेश कुमार और राम मोहन सिंह दोनों (कैमूर) भैंसशहर के बताए जा रहे हैं! वहां के लोगों ने बताया कि घायल होने के बाद दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर गए! घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को निजी वाहन से कोचस पीएचसी में भर्ती कराया गया! पीएससी में मौजूद डॉक्टर के पी सिंह उनका प्राथमिक इलाज कर दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया है! वहां के लोगों ने बताया कि दोनों व्यक्ति अपने रिश्तेदार ही बक्सर गए थे जिसमें बक्सर से लौटने के क्रम में यह घटना हुई! घटना के बाद परिजनों को फोन द्वारा सूचित कर दिया गया है!

Advertisements

You may have missed