बिजली चोरी में दो लोगों पर जुर्माना

Advertisements

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा लगातार उपभोक्ताओं के घर जाकर बिजली की जांच की जा रही है| वहीं बिजली विभाग ने कोचस नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 मे दो लोगों को टोका फंसा कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है| वही विभागीय अधिकारी प्रीतम कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 11 से सिकंदर चौहान तथा ओम प्रकाश चौहान के घर विद्युत जांच की गई जिसमें टोका फसाए दोनों लोगों को पकड़ा गया| उन्होंने कहा दोनों लोगों पर करीब 19 हजार रुपए जुर्माना लगाई गई है|
Advertisements

Advertisements
