गेहूँ के डंठल से अगलगी के दौरान दो मकान जल कर राख

Advertisements
Advertisements

करगहर/रोहतास (संवाददाता ):-करगहर प्रखंड क्षेत्र के तेन्दुनी टोला में सोमवार को आग लगने से दो मकान जल कर राख हो गया। जिसमें रखें अनाज, बर्तन ,बिछावन, कपड़ा, पैसा एवं मवेशियों को खिलाने के रखा चारा जल कर राख हो गया । बताया जाता है कि अगरसी डिहरा के बाधार में गेहूँ के डंठलों मे किसी ने आग लगा दी। तेज हवा में आग की लपटें इतनी तेजी से पकड़ रही थी कि चंद घंटों में तेन्दुनी टोला पर आग दो झोपड़ीनुमा मकान को पकड़ लिया। जहाँ आग बिन्देश्वरी सिंह के झोपड़ी में लग गई। जिसमें रखें अनाज बर्तन कपड़ा विछावन एवं नगद सोलह हजार रुपये जलकर राख हो गया। वहीं अरविंद कुमार जो प्रवासी मज़दूरी का काम करता है उसका शादी होने वाला था। शादी के लिए समान वस्त्र, गहने, व डोर लिंटर के बाद का काम कराने के लिए दस बोरी सीमेंट पूरी तरह से जल कर राख हो गया। आग लगने का सूचना मिलते ही मौके पर मुखिया सुर्यनाथ कुमार व सरपंच शिवजी सिंह ने पीड़ित परिवार को 2 क्विंटल अनाज व पाँच हज़ार रूपये राशि मुहैया कराई। पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की।

Advertisements
Advertisements
See also  स्कूल छोड़ दुकान में बैठे थे 'गुरुजी', शिक्षा विभाग ने वीडियो कॉल कर रंगेहाथों पकड़ा...

You may have missed