बाइक व शराब साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार , पुलिस ने शराब को किया विनष्ट

Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):-  सूर्यपुरा पुलिस ने अलग-अलग जगहों से एक बाइक व शराब साथ दो धंधेबाज को किया गिरफ्तार । थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नटवार थाना क्षेत्र के बिशम्भरपुर निवासी मुखलाल चौधरी अपने बाइक से 15 लीटर देशी महुआ शराब लेकर जा रहा है । इसकी सूचना मिलते ही सूर्यपुरा पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के कुसुमहरा गांव से बाइक व 15 लीटर देशी महुआ शराब साथ धंधेबाज को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया । वही दूसरी ओर थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला से 25 लीटर देशी महुआ शराब के साथ मनोज गोसाई को रंगेहाथों गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि बिशम्भरपुर निवासी मुखलाल चौधरी का बाइक भी जब्त किया गया है । वही राजपुर पुलिस ने 500 लीटर महुआ पास शराब को हुसैनाबाद जंगल वाले क्षेत्र में पुलिस अधिकारी के निगरानी में पुलिस कर्मी द्वारा विनष्ट किया गया ।

Advertisements
See also  चांडिल कल्पना स्टूडियो में फोटो खिंचवाने के बहाने आए थे बदमाश, मालिक की गोली मारकर कर दी हत्या

You may have missed