Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड के गाँव नरवर में सेल टैक्स डिप्टी कमिश्नर की श्रधांजलि मनाई गई पिता सुदर्शन सिंह, भाई सत्येंद्र प्रताप सिंह, बिरेन्द्र प्रताप सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह ,धर्मपत्नी अंजली कुमारी के रो-रो कर बुरा हाल बडे भाई सत्येंद्र ने कहा कि आज हमारे घर में तेज तरार भाई थे उनके मार्ग दर्शन से छोटे भाई जितेंद्र प्रताप भी बीपीएससी में स्थान हासिल किया.साथही हम जानते है की जब इंसान ने जन्म लिया है तो उसकी मृत्यु भी अवश्य है, उसको कोई नही टाल सकता है, क्यूंकि यह रीति ऊपर से ही है लेकिन जब वह इंसान हमें दूर या हमारी ज़िन्दगी से चला जाता है तो उसकी कदर हमें महसूस होती।पुष्पांजलि अर्पित करने वाले पूर्व प्रचार्य विश्व नाथ सिंह, पूर्व सरपंच पारसनाथ सिंह, शिक्षक विजय कुमार, शिक्षक ओमप्रकाश सिंह,शिक्षक संतोष कुमार, डा.कामेश्वर सिंह,जहांगीर अंसारी,गोरीशंकर पाल एवं बहुत गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed