शिक्षक के माता के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित।
Advertisements
दावथ (रोहतास):- दावथप्रखंड के बैरिया ग्राम के शिक्षक एवं समाजसेवी शिवशंकर दुबे के माताजी के तेरहवीं पर उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।लोगो ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस मौके पर जे पी के इंटर कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चतुर्वेदी, बिक्की चौबे,उमेश पाठक,दिनेश कुमार, चारोधाम मिश्रा सहित कई ग्रामीण एव जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
Advertisements