श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-तामिलनाडु के कुन्नूर की पहाडियों में सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर हुए दुर्घटनाग्रस्त में तीनों सेनाओं के चीफ सीडीएस विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका एवं 11 अन्य उच्च अधिकारियों की मौत पर लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। प्रखंड के जे पी के इंटर कॉलेज, प्रोजेक्ट बालिका +2 विद्यालय, जे डी एम पब्लिक स्कूल, अंकुरम पब्लिक स्कूल विभिन्न संस्थानों में शोक सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने मौन रहकर सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दुखद घड़ी में समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों की आंखें नम थी।सभी ने दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अंकुरम पब्लिक स्कूल दावथ के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने अत्यंत भावुक होकर कहा कि राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि राष्ट्र की सेवा ही परम धर्म है और आपका मुख्य ध्येय राष्ट्र सेवा ही होना चाहिए और इसके लिए प्रण करें कि देश की सेवा में अपने प्राण भी न्योछावर करना पड़े तो मैं सहर्ष अपना बलिदान करूँगा। वही जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल के परीक्षा नियंत्रक चारोधाम मिश्रा ने कहा कि हमने एक वीर योद्धा खो दिया है।, मौके पर डॉ प्रकाश चतुर्वेदी, विक्की चौबे, दिनेश पाण्डेय, उमेश पाठक,के के पाण्डेय, राजेश कुमार पंडित,अनिल कुमार मिश्रा,अभिषेक कुमार, पुष्पेंद्र दुबे,राहुल सिंह,मिथलेश चौधरी, धनेश कुमार, मदन चौबे,राजकिशोर केशरी,सहित कई लोग उपस्थित थे।