Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के गोटपा गांव के मूल निवासी तृतीय वर्ष प्रशिक्षित शिक्षक स्वर्गीय अजय कुमार सिंह के चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने से पूर्व ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई । उसके उपरांत श्रद्धांजलि सभा आयोजित करते हुए स्वर्गीय सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन एवं वंदन किया गया । श्रद्धांजलि सभा आयोजन की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामा प्रसाद सिंह एवं संचालन का कार्यभार भाजपा गोडारी मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया । श्रद्धांजलि सभा के दौरान स्वर्गीय सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए विभिन्न घटक दलों के जनप्रतिनिधियों , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं एवं शिक्षाविदों ने पुष्पांजलि अर्पित कर स्वर्गीय सिंह की मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया । उसके उपरांत श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामा प्रसाद सिंह , सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विमल शंकर पांडेय एवं शिशु शिक्षा मंदिर काराकाट के निदेशक प्रोफेसर सुरेश तिवारी ने स्वर्गीय सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय सिंह अपने कार्यों को ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए अपने जानों की बलिदानी दे दी थी । जो आज भी उनके द्वारा किया हुआ कार्य प्रखंड क्षेत्र के समस्त जनमानस के साथ – साथ , शिक्षा जगत के तमाम हस्तीयों एवं समस्त छात्र – छात्राओं को याद है और सदैव याद रहेगा । शिक्षाविदों ने स्वर्गीय सिंह के पिता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा सह वरीय नेता राजेश्वर सिंह को साधुवाद देते हुए कहा कि धन्य है वो पिता जो श्रद्धांजलि सभा द्वारा अपने पुत्र को सदैव याद करते है । हम सब श्री सिंह जैसे पिता को कोटि कोटि साधुवाद देते है । जो हम सबको भी इस पुनीत मौके पर शामिल होने का मौका मिलता रहता है । जो हम सबको श्री सिंह से प्रेरणा लेना चाहिए । मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता नवीन चंद साह , भाजपा काराकाट मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता , भाजपा नेता संजय कुमार सिंह , सोनू कुमार सिंह , सेवानिवृत्त शिक्षक खोभाड़ी सिंह , जदयू नेता आशुतोष सिंह , जनार्दन पाठक सहित सभी जनप्रतिनिधिगण , शिक्षाविद सहित समस्त ग्रामीण जनता उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed